दोस्तो मै आज बात करूंगी SGT UNIVERSITY जो गुरुग्राम , हरियाणा में स्थित हैं, इस यूनिवर्सिटी ने पूरे भारत में एक दयालुता की सीख दी है। कोरोना एक ऐसी महामारी जिसने बड़े से बड़े देश को हिला के रख दिया। रोज़ पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, और चीन ने कोरोण को तो जन्म दिया ही साथ अब धोका धड़ी का भी धंधा जोर शोर से कर रहा है। पाकिस्तान मुल्क को मदद की जगह अंडरवियर के बने मास्क बेचे और साथ ही कारोना की जांच वाली मशीन भी नकली बेची।
यह सब देख भारत को नाज़ होता है खुद पर की उसको किसी और मुल्क के आगे झुकना नहीं पड़ रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए मैंने एक ऐसा यूनिवर्सिटी देखा सोशल मीडिया पर जिसके बारे में एक खबर तक नहीं छापी, जी हां आपने सही सुना, एक ऐसी यूनिवर्सिटी जिसने अपने सरकार कि मदद नहीं ली और अपने ही लोगो को बचाने का खुद ही साहस उठाया है।
SGT UNIVERSITY के फैशन डिजाइन के छात्राओं ने कम और सस्ते में मास्क और पी. पी. ई(P.P.E.) के समान बनाए और उसे अपने ही अस्पताल में डॉक्टरों की सहायता के लिए दिया है। जब डॉक्टर सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा इलाज संभव है। पी. पी. ई(P.P.E KIT) के सामान नॉन- वूवन सामग्री से तैयार किए गए। SGT UNIVERSITY के अंतर्गत आता है SGT अस्पताल जिसमें कई कोरॉना के पीड़ितों का इलाज चल रहा है। पी. पी. ई के सामान डॉक्टरों, नर्स, और वहां के कर्मचरियों के इस्तमाल मै आती है जिस वजह से डॉक्टर के संक्रमित होने के संभावना कम हो जाती है।
SGT UNIVERSITY ने अपने बच्चों के भविष्य खराब ना हो और समय का सही उपयोग के लिए –SGT UNIVERSITY ने अपने छात्राओं के लिए ऑनलाइन पड़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बहुत सारे यूनिवर्सिटीज और स्कूलों के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इस सुविधा को zoom- ऐप द्वारा छात्राओं को पड़ाया जाता है। लेकिन यह बात तारीफ के काबिल है कि अब डॉक्टरों को इंतजार नहीं करना होगा अपनी सुरक्षा को लेकर।
A big salute to our STUDENTS of FASHION DESIGN and our SGT team members.
Written by- TOMAR ARUSHI
Comments